अब पंजाब में कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को एटीपी सुखदेव के नेतृत्व में टीम ने जालंधर एवेन्यू एक्सटेंशन, अलीपुर में बन रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
बता दें कि नगर निगम की ओर से दोनों कॉलोनियों को नोटिस भी दिया गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने निर्माण कार्य नहीं रोका, जिसके चलते आज यह कार्रवाई करनी पड़ी।
बिल्डिंग विभाग के एटीपी-1 सुखदेव विशिष्ट ने बताया कि नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। टीम ने सबसे पहले अलीपुर स्थित आजाद कॉलोनी में ऑपरेशन किया। नगर निगम ने करीब तीन एकड़ में बनी कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.
जिसके बाद अगली कार्रवाई जालंधर एवेन्यू एक्सटेंशन में काटी गई अवैध कॉलोनी में की गई। इस बीच कॉलोनी की कई सड़कें तोड़ दी गईं। एटीपी सुखवेद ने बताया कि दोनों कॉलोनियों में बिना अनुमति के काम चल रहा था।
बता दें कि हाल ही में पंजाब नगर निगम मंत्री बलकार सिंह ने नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने सख्त आदेश दिए थे।
83 total views