NewsPolitics

“इनकम टैक्स, CBI, ED के कारण नेता बीजेपी में जा रहे हैं”: सुप्रिया सुले


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र-पवार) की नेता एवं बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों के नेता बीजेपी में इसलिए नहीं जा रहे हैं क्योंकि उन्हें इनकी विचारधारा पसंद है, बल्कि “ICE यानी इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी” के कारण जा रहे हैं. अनुभवी राजनेता शरद पवार की बेटी सुले ने एनडीटीवी से बात करते हुए ये बात कही. बारामती संसदीय क्षेत्र से सुप्रिया सुले चुनाव लड़ रही हैं. जिसका वह 2009 से प्रतिनिधित्व कर रही हैं. यह एक पारिवारिक गढ़ है, इस सीट का प्रतिनिधित्व पहले पवार ने 1996 से 2009 तक किया था.

कायस लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती से अपनी ननद व मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. सुनेत्रा पवार से टक्कर मिलने के सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरे खिलाफ कौन चुनाव लड़ रहा है क्योंकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. घोषणा होने पर मैं आपको बताऊंगा.”

महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के गठबंधन ‘महायुति’ की सरकार है.

आप नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और विपक्षी दलों में विभाजन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. जो लोग बीजेपी में गए, उन्होंने प्यार से ऐसा नहीं किया. उन्होंने  ICE के कारण यानी आयकर (विभाग), सीबीआई और ईडी के चलते ऐसा किया है. बीजेपी ने अशोक चव्हाण के साथ ऐसा ही किया. यह राजनीति नहीं है, यह हत्या है प्रजातंत्र.”

यह पूछे जाने पर कि वह बारामती में फिर जीत हासिल करेंगी? सुले ने कहा, “मेरा काम सबके सामने है, मेरा संसदीय प्रदर्शन भी सबके सामने है. और मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है.”

 112 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *