FEATUREDLatestNews

कोर्ट में सरेंडर करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे ट्रंप, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां आज वो आरोपों के चलते कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे. ट्रंप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे, जिनपर आपराधिक अभियोग लगाया गया है.

आज औपचारिक रूप से 2016 के चुनाव अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को चुपके से पैसे देने का आरोप लगाया जाएगा. ट्रंप फ्लोरिया से ढाई घंटे की उड़ान के बाद ट्रम्प ला गार्डिया हवाई अड्डे पर उतरे. इसके बाद वह ट्रंप टॉवर गए, जहां उन्हें मंगलवार दोपहर मैनहट्टन कोर्टहाउस जाने से पहले रात बितानी थी.

पेशी को लेकर शहर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

वहीं ट्रंप की पेशी से पहले कोर्टहाउस के बाहर के साथ-साथ ट्रंप टॉवर के आसपास भी कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. जगह-जगह बैरिडकेड्स के साथ-साथ कटीले तार भी लगाए गए हैं. वहीं न्यूयॉर्क के मेयर एडम्स ने चेतावनी दी थी कि ट्रंप के ऐतिहासिक अभियोग के वक्त हिंसक रूप से विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं इन सब मामलों पर ट्रंप के वकील जो टैकोपिना ने कहा कि यह सब हवा में हैं. टैकोपिना ने कहा कि ट्रंप लड़ाई के लिए कमर कस रहे हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों पर बेगुनाह होने की दलील देंगे.

एडल्ट फिल्म स्टार को पैसे देने का आरोप

ट्रंप की 2016 में अपने चुनाव अभियान के दौरान वयस्क फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री को गोपनीय तरीके से धन का भुगतान करने के मामले में मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं. मैनहट्टन ग्रैंड जूरी द्वारा पिछले सप्ताह आरोपित किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में बहस के लिये पेश होंगे. एक आपराधिक आरोप का सामना करने वाले वह पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे.

शहर में एक पूर्व राष्ट्रपति के अभूतपूर्व आपराधिक अभियोग के मद्देनजर उनके समर्थकों और प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद है। प्रशासन ने इसके मद्देनजर तैयारियां की हैं.सुनवाई के दौरान आरोपों को पढ़ा जाएगा और यह प्रक्रिया लगभग 10-15 मिनट चलेगी. इसके साथ ही 2024 में व्हाइट हाउस में फिर पहुंचने का उनका सपना भी टूटता दिख रहा है.

 608 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *