चांद नवाब याद हैं? पाकिस्तानी पत्रकार का नया वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब एक बार फिर अपनी नई वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. अपने अलग अंदाज की रिपोर्टिंग के लिए चांद नवाब (Chand Nawab Viral Video) को पहचाना जाता है. चांद नवाब का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. इस बार भी चांद नवाब अपनी वीडियो की वजह से चर्चा में हैं. इस बार पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार चांद नवाब की कराची में एक मीटिंग कवर करन के दौरान का दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक चांद नवाब का यह वीडियो (Chand Nawab Video) उस समय का है जब वह बाग-ए-जिन्ना में पीटीआई की मीटिंग को कवर करने पहुंचे थे. उस समय वहां कई अन्य पत्रकार भी मौजूद थे. हमेशा की तरफ इस बार उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चांद नवाब की रिपोर्टिंग के दौरान कई लोग उनके सामने से गुजर रहे होते हैं.
226 total views