LatestNews

चुनावी तारीखों पर पीएम मोदी ने कहा- लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ


निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि इस बार भी भारत की जनता उन्हें भरपूर स्नेह और आशीर्वाद देगी और वे तीसरी बार आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पेज एक्स पर लगातार कई मैसेज करते हुए लिखा है- ‘लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है. चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा.’

 314 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *