Latest

जमशेदपुर: ट्रेन में शराब तस्करी का पर्दाफाश, दो अटेंडेंट गिरफ्तार


झारखंड के जमशेदपुर में ट्रेन के एसी कोच में शराब तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जीआरपी ने टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो अटेंडेंटों को 18 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों अटेंडेंट रात के समय यात्रियों को शराब बेचकर मोटी कमाई करते थे और लग्जरी जीवन जी रहे थे।

बेडरोल में छिपाकर लाते थे शराब

जांच में पता चला है कि आरोपी सन्नी कुमार शर्मा और सुभाष कुमार शर्मा पिछले छह महीने से यह अवैध धंधा कर रहे थे। वे शराब को बेडरोल में छिपाकर ट्रेन में लाते थे और रात के समय यात्रियों को दोगुने दाम पर बेचते थे। वे खासकर युवाओं और अकेले यात्रा करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

जीआरपी ने की कार्रवाई

जीआरपी को इनकी गतिविधियों पर शक था, जिसके बाद उन्होंने छापेमारी की और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 18 बोतल रॉयल स्टैग जब्त की है।

लग्जरी जीवन जी रहे थे आरोपी

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इस अवैध धंधे से होने वाली कमाई से लग्जरी जीवन जी रहे थे। वे शराब को 180 रुपये में खरीदकर 300 से 350 रुपये में बेचते थे।

रेलवे प्रशासन सतर्क

इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और सभी ट्रेनों में सघन जांच के निर्देश दिए हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

 16 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *