पंजाब के स्पा सेंटरों पर मसाज की आड़ में हो रहा था ये गंदा काम
बरनाला पुलिस प्रशासन ने मसाज की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने इस तरह का धंधा चलाने वाले दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी की है। पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों के मालिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की है और एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है।
थाना सिटी के SHO जसविंदर सिंह ने बताया कि बरनाला शहर में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार के धंधे का पता चला है। इसके बाद बरनाला पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आईटीआई रोड स्थित दो स्पा सेंटर क्राउन स्पा पर छापेमारी की।
पुलिस ने मौके पर ही दोनों स्पा सेंटर के मालिकों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया, जबकि एक स्पा सेंटर के मालिक गुरजीत सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। SHO जसविंदर सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान इनके विरूद्ध कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, लेकिन यह साफ हो गया है कि ये दोनों स्पा सेंटर मसाज की आड़ में देह व्यापार का व्यापार चला रही थीं।
उन्होंने बरनाला शहर के अन्य स्पा सेंटरों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्पा सेंटरों में सिर्फ मसाज का काम किया जाए, पुलिस आने वाले दिनों में भी छापेमारी अभियान जारी रखेगी और किसी को भी कोई गैरकानूनी काम नहीं करने दिया जाएगा।
78 total views