LatestNational

भारतीय सेना न पाक से ज्यादा शक्तिशाली पाकिस्तान ने कबूली ये बात


पाकिस्तान काफी वक्त से आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। बावजूद इसके पाकिस्तान भारत की बराबरी करने के लिए निरंतर अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में लगा रहता है।

देश में खाने के लाले पड़े हैं, फिर भी पाकिस्तान अपनी सेना में हथियारों की संख्या बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ता।

बावजूद इसके आज भी पाकिस्तान की सेना की ताकत भारत की सेना की ताकत के इर्द गिर्द भी नहीं है। खुद पाकिस्तान ने इस बात को मान लिया है कि भारत की सेना पाकिस्तान की सेना से काफी ज्यादा ताकतवर है।

बता दें कि भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना है। यह बात हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आई है। दरअसल, ग्लोबल फायर पावर ने सैन्य शक्ति रैंकिंग दो हज़ार 24 की फेहरिस्त जारी की है, जिसमें भारत को चौथा स्थान मिला है। सबसे ऊपर अमेरिका, फिर रूस और तीसरे नंबर पर चीन है। वहीं पाकिस्तान को नौवीं रैंक मिली है। 145 देशों की सेना इस लिस्ट में शामिल है।

हाल ही में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान की सेना पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भले ही आर्थिक रूप से कमजोर हो, लेकिन अभी भी उसकी सेना एक बड़ी चुनौती है। पाकिस्तानी फौज की क्षमताओं में कोई कमी नहीं आई है।

 77 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *