LatestNews

मोटरसाइकिल पर काले झंडे लेकर जा रहे 4 लोग


दक्षिणी दिल्ली के सुब्रतो पार्क इलाके में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां झरेरा फ्लाईओवर से दो माइकिल पर 4 लोग काले झंडे लेकर जाकर रहे थे. पुलिस को उन्हें देखकर थोड़ा शक हुआ तो उन्हें रोक कर चेकिंग की.

पुलिस ने उनके पास मौजूद बैग को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. उस बैग में करीब 3 करोड़ रुपये कैश रखे हुए थे, जो हवाला के पैसे माने जा रहे हैं. पुलिस ने इन नोटों की बरामदी के बाद उन चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमें एक खुफिया सूचना मिली थी कि 4 लोग दो मोटरसाइकिल पर बड़ी मात्रा में कैश ले जा रहे हैं. सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी के एक दल ने इलाके में बैरीकेड्स लगाए और गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी.’

‘हवाला मनी का शक’
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को रोका जो दो बड़े काले झंडे लेकर जा रहे थे. अधिकारी ने कहा, ‘दल ने दो बैग से करीब तीन करोड़ रुपये बरामद किए. हमें शक है कि यह ‘हवाला’ का पैसा है और जांच शुरू कर दी गई है.’

कबाड़ व्यापारी पर शक
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की पहचान शाहदरा इलाके के रहने वाले मोहम्मद शोमीन, जिशान, दानिश और संतोष के रूप में की है, जिनकी उम्र 22 से 27 साल के बीच है. उन्होंने बताया कि ये सभी गुरुग्राम से चांदनी चौक जा रहे थे. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि यह कथित हवाला का पैसा मोहम्मद वकील मलिक नाम के व्यक्ति का है, जो शाहदरा में स्क्रैप डीलर का काम करता है.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के बाद यह सूचना इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वॉर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों और आयकर अधिकारियों को दी गई है.’ (भाषा एवं IANS इनपुट के साथ)

 71 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *