राजस्थान पुलिस ने बनाई 14 थानेदारों की रेल
राजस्थान में पेपर लीक केस में पकड़े गए 14 ट्रेनी थानेदारों की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पेपर लीक केस की जांच कर रही एसओजी की गिरफ्त में आए इन नकलची थानेदारों को तीसरी बार रिमांड पर लिया गया है.
आज उन्हें चौथी बार फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. राजस्थान सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 बैच के टॉपर समेत ये ट्रेनी थानेदार बीते 13 दिनों से जांच एजेंसी एसओजी की रिमांड पर चल रहे हैं. इस केस की कार्रवाई जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नित नए खुलासे हो रहे हैं.
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में 14 ट्रेनी एसआई की 6 दिनों की दूसरी रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को उनको फिर से कोर्ट में पेश किया गया. वहां एसओजी की तरफ से फिर से उनका 3 दिन का रिमांड मांगा गया. इस पर कोर्ट ने 14 ट्रेनी एसआई को फिर से तीन दिन की बजाय एक दिन के रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया. अब मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
एसओजी ने 3 दिन का रिमांड मांगा था
एसओजी की तरफ से मामले की पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी प्रहलाद बाजिया के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में सामने आए तथ्यों की तस्दीक करना जरुरी है. ऐसे में एसओजी ने 3 दिन का रिमांड मांगा था. बचाव पक्ष के वकीलों की तरफ से दायर 41-ए के नोटिस के उल्लंघन पर हमने हमारा पक्ष रख दिया है. अब कोर्ट मंगलवार को इस पर सुनवाई कर फैसला देगा.
दो बार 6-6 दिन के रिमांड पर लिया गया था
वहीं रिमांड पर चल रहे 14 ट्रेनी एसआई के वकील विपुल शर्मा ने कहा कि हमने 24 घंटे हिरासत में रखने के बावजूद भी गिरफ्तारी नहीं दिखाने और 41-ए के नोटिस का उल्लंघन करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दायर रखा है. उल्लेखनीय है कि पेपर लीक केस में एसओजी गिरफ्तार किए गए 14 ट्रेनी थानेदारों को अब तक तीन चरणों में कुल 13 दिन के रिमांड पर ले चुकी है. इनमें गिरफ्तारी के बाद 14 ट्रेनी थानेदारों को दो बार 6-6 दिन के रिमांड पर लिया गया था. उसके बाद सोमवार को फिर से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है.
132 total views