LatestNews

लखनऊ में पति ने पत्नी के सिर में गोली मारकर की हत्या


उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

लखनऊ के मलीहाबाद इलाके में रहने वाले ऋषि यादव की सात साल पहले तिसुआ गांव की रहने वाली वर्षा यादव से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ था. सोमवार शाम को भी किसी बात को लेकर वर्षा और ऋषि के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर ऋषि ने पत्नी के सिर में गोली मार दी.

घर से गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए. घर का नजारा देखकर हर किसी को होश उड़ गए. खून से लथपथ वर्षा जमीन पर गिरी पड़ी थी. जिसके बाद तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने वर्षा को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका वर्षा के परिजनों ने पति ऋषि पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि ऋषि अक्सर दहेज में गाड़ी नहीं मिलने को लेकर परेशान करता था. दोनों के बीच इसे लेकर झगड़ा होता था. वो कहता था तुम्हारे परिवार ने सभी बहनों को गाड़ी दी लेकिन, तुम्हें नहीं दी है. परिजनों का आरोप है ससुराल वाले इसे लेकर उसे प्रताड़ित करते थे.

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने कहा कि मलीहाबाद थाने क्षेत्र में सूचना मिली थी कि 25 वर्षीय वर्षा यादव को गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 89 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *