शिवपाल के BJP ज्वाइन करने की खबरों पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- ‘देर क्यों कर रही है बीजेपी’
शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को लेकर आज अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है और इसी बहाने उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा है.
सियासी गलियारे में शिवपाल यादव के बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें लगातार चर्चा में है. इन्हीं खबरों के बीच अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दे डाला है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमारे चाचा को बीजेपी लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है? बीजेपी के लोग देर किस बात की कर रहे हैं. उन्होंने कहा ”मुझे चाचा जी से कोई नाराज़गी नहीं है लेकिन बीजेपी बता सकती है कि वे क्यों खुश हैं”. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को मैनपुरी में ये बातें कही हैं.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से काफी नाराज चल रहे हैं. चाचा-भतीजे की नाराजगी अब जगजाहिर हो चुकी है. दरअसल शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है.
शिवपाल ये भी कहते हैं कि अगर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सबको साथ लेकर चलते तो 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आसानी से सत्ता से हटाया जा सकता है लेकिन ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि.’
अखिलेश से नाराज शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि सपा में उन्हें अपमान के सिवाय कुछ नहीं मिला. शिवपाल कहते हैं कि समाजवादी पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा हुई है.
241 total views