हरियाणा में बीजेपी को मिल सकती हैं 9 सीटें
देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी की जाएगी. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में बीजेपी के लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान कलबुर्गी में 16 मार्च को जनसभा को संबोधित करने के साथ शुरू करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक 16 मार्च को शाम में हो सकती है. दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया है जिसके विरोध में बीआरएस ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.
प्रवर्तन निदेशालय ने चाइनीज वीजा स्कैम मामले में कार्ति चिदंबरम को आरोपी बनाया है. इस चार्जशीट में पांच लोगों के साथ-साथ तीन कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया और अब इस मामले में 16 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा.
90 total views