CoronavirusLatest

ओडिशा में और 101 बच्चों को कोरोना: 24 घंटे में 761 कोरोना पॉजिटिव, 68 की मृत्यु!


राज्य में पिछले 24 घंटे में 761 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 443 की पहचान रोकथाम केंद्रों से की गई, जबकि 318 स्थानीय संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 101 18 साल से कम उम्र के बच्चे थे और करोना पॉजिटिव था। आज सबसे ज्यादा पीड़ितों की पहचान खोरधा जिले में हुई है जिनकी संख्या 219 बताई जा रही है ।

पिछले 24 घंटे में अनुगुल के 16, बालेश्वर के 52, बरगढ़ के 18, भद्रक के 8, बलांगीर के 2, बौध जिले के 1 व्यक्ति, कटक के 117, देवगढ़ के 12 , ढेंकनाल से 12, गजपति से 2, गंजम से 3 और जगतसिंहपुर से 18 लोग, जाजपुर से 35, झारसुगुड़ा से 1, कंधमाल से 3, केंद्रपाड़ा से 15, केओनझर से 5,खोरधा के 289 , मलकानगिरी से 2 लोग,. मयूरभंज से 24 , नयागढ़ से 12, पुरी से 13, रायगडा से 5, सम्बलपुर से 20 , सोनपुर से 1 , सुंदरगढ़ से 10 और स्टेट पूल से 64 लोग संक्रमित पाए गए हैं ।

आज के पीड़ितों को मिलाकर राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 10,118 हो गई है। इनमें से 8,85 ,302 ठीक हो चुके हैं, जबकि सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8,917 हो चुकी है। जबकि 60,791 नमूनों का परीक्षण किया गया, सकारात्मक दर 1.25 प्रतिशत थी। आज, सरकार ने 68 मौतों की सूचना दी है।

 209 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *