CoronavirusLatest

ओड़ीशा में 24 घंटे में 1578 पॉजिटिव : खोरधा से सबसे ज्यादा 436 संक्रमित!


राज्य में पिछले 24 घंटे में 1578 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। इनमें से 915 की पहचान सुधार केंद्रों से की गई, जबकि 663 स्थानीय संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए। आज सबसे ज्यादा 436 मामले खुर्दा जिले में सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में अनुगुल के 47, बालेश्वर के 78, बरगढ़ के 9, भद्रक के 52, बलांगीर के 8, बौध के 4, कटक के 212, देवगढ़ के 8, ढेंकनाल से 19, गजपति से 14, गंजम से 2 और जगतसिंहपुर से 113 लोग, जाजपुर से 77, झारसुगुड़ा से 2, कालाहांडी से 1, कंधमाल से 17, केंद्रपाड़ा से 51, क्योंझर से 17, खोरधा से 436, कोरापुट से 14, मलकानगिरी से 11, मयूरभंज से 41, नबरंगपुर से 16, नयागढ़ से 53, नुआपाड़ा से 2, पुरी से 109, रायगडा से 14, संवलपुर से 18, सोनपुर से 12, सुंदरगढ़ से 29 और स्टेट पूल से 92 .

राज्य में अब तक 9,77,268 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। इसी तरह 9,54,929 लोग ठीक भी हुए हैं। अभी भी 16,384 एक्टिव केस हैं।

 237 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *