गोवा में EDM फेस्टिवल में 26 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस कर रही है जांच
दिल्ली के 26 वर्षीय युवक करण कश्यप की रविवार (29 दिसंबर) को गोवा में निधन हो गया। पुलिस के मुताबिक, करण शनिवार (28 दिसंबर) रात गोवा के धार्गल पेरनेम में आयोजित एक इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (EDM) फेस्टिवल में बेहोश हो गए थे। उनके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि करीब 9:45 बजे कार्यक्रम के दौरान उन्हें अचानक बेहोशी आ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत मापुसा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, करण आईटी सेक्टर में काम करते थे। पुलिस ने बताया कि उनकी मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और विसेरा समेत अन्य नमूनों को केमिकल टेस्ट के लिए सुरक्षित कर लिया है। उत्तर गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने कहा कि “मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम गोवा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है और यदि किसी तरह की गड़बड़ी सामने आई तो उचित कदम उठाए जाएंगे।”
इस घटना ने गोवा में हो रहे EDM फेस्टिवल्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। गोवा में आयोजित बड़े संगीत कार्यक्रमों की सुरक्षा पर स्थानीय नागरिकों और आयोजकों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं कार्यक्रमों की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं और दर्शकों की सुरक्षा को भी जोखिम में डाल सकती हैं।
हालांकि, पुलिस ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा है कि वे पूरी जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों। इसके अलावा पुलिस ने आगामी कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने का भी आश्वासन दिया है, ताकि लोगों को एक सुरक्षित माहौल मिल सके।
16 total views