70वीं बीपीएससी विवाद: छात्रों का रेल चक्का जाम, लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन
बिहार में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितताओं के आरोपों ने छात्रों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है। पटना में रविवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद विरोध और तेज हो गया। आज कई जिलों में छात्रों और लेफ्ट संगठनों ने रेल चक्का जाम किया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
दरभंगा में आईसा के सदस्यों ने बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को रोका, जबकि आरा में प्रदर्शनकारियों ने बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को ट्रैक पर ही रोक दिया। आरा रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने ट्रेन के इंजन और ट्रैक पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मृत बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू कुमार के परिवार को मुआवजा देने की मांग भी उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने आरा-पटना मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हुआ। वे सरकार पर पेपर लीक और परीक्षा में अनियमितताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ठंड में धरने पर बैठे छात्रों को न्याय दिलाने के बजाय सरकार ने बर्बर लाठीचार्ज कर अंग्रेजी शासन की याद दिला दी।
इस दौरान छात्र संगठनों के सदस्य उग्र हो गए, जब पुलिस ने उन्हें ट्रैक से हटाने का प्रयास किया। अगिआंव के विधायक शिव प्रकाश रंजन ने कहा कि सरकार की जिद और बर्बरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा रद्द करने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
छात्र संगठनों और सरकार के बीच यह टकराव बिहार में बढ़ते छात्र आंदोलन और प्रशासनिक अनियमितताओं की ओर इशारा करता है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
7 total views