70% सीलेबस के साथ होंगी 10वीं की ऑफलाइन परीक्षाएँ। 15 दिन के अंदर आएंगे परिणाम, +2 नामांकन में ऑफलाइन नंबरों पर किया जाएगा विचार।
जन शिक्षा मंत्री ने आज मैट्रिक परीक्षा संख्या से असंतुष्ट छात्रों और अभिभावकों को शांत करने के लिए पुन: परीक्षा का आह्वान किया। उन्होंने कहा की जो लोग नंबरों को लेकर असन्तुष्ट हैं , वो लोग फिर से एक बार परीक्षा दे सकते हैं। 15 दिन के अंदर परिणाम जारी करने का प्रयास बोर्ड की तरफ से किया जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद प्लस टू में नामांकन के मामले में भी इस संख्या को ध्यान में रखा जाएगा।
मैट्रिक की परीक्षा 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर आधारित होगी। परीक्षाओं को कोविड दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित किया जायगा। मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि परीक्षा के प्रश्नपत्र को कैसे बनाना है इसका निर्णय बोर्ड करेगी।
237 total views