FEATUREDGeneralLatestLifestyleNewsPoliticsViral

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री 23 अप्रैल को धमधा में नवीन फल सब्जी थोक मंडी और विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 अप्रैल को दुर्ग जिले के धमधा में 11 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित थोक मंडी का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री उन्नत कृषकों से भी मुलाकात करेंगे और विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को वितरण करेंगे। उल्लेखनीय है कि धमधा कृषि प्रधान क्षेत्र हैं और उद्यानिकी फसलों का यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। इसके चलते धमधा में मंडी आरंभ होने से उत्पादकों को देश भर के व्यापारियों से सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा। इसके चलते धमधा में किसानों के लिए यह मंडी काफी लाभप्रद सिद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि धमधा में स्वास्थ्य केंद्र को भी विकसित किया गया है और यहां पर मेडिकल फैसिलिटी में काफी वृद्धि की गई है। इसके साथ ही धमधा तथा बोरी में दो स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के भवन का निर्माण कार्य भी चल रहा है।

 222 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *