जादू-टोने के संदेह में युवक ने की वृद्ध दंपति की बेरहमी से हत्या
खमरिया थाना अंतर्गत शुक्रवार दोपहर जादू-टोना के संदेह में एक युवक ने वृद्ध दंपती पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल वृद्ध को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित कपिल यादव फरार है। जबलपुर में बीते दस दिनों के अंदर इस तरह की तीसरी घटना है। खमरिया पुलिस के अनुसार पिपरिया निवासी अनिल यादव का खेत बेलखाड़ू-कटंगी निवासी सौरभ पटेल ने सिकमी पर लिया है।
खेत में एक कमरे का मकान बना हुआ है, जिसमें उसने खेत की रखवाली के लिए बरगी के सगड़ा-झपनी निवासी छेदीलाल गौड़ (69) को रखा था। छेदीलाल पत्नी रुक्मिणी बाई (65) के साथ खेत में ही रहकर रखवाली करता था। शुक्रवार की दोपहर खमरिया पिपरिया में खेत की रखवाली करने वाले दंपती पर कपिल यादव ने तलवार से हमला कर दिया। आरोपित वृद्ध दंपती पर जादू-टोना करने का संदेह करता था। हमले में वृद्धा रुक्मिणी बाई गोंड़ की मौके पर ही मौत हो गई और उसका पति छेदीलाल गंभीर घायल हो गया, जिसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुराना अपराधी है कपिल
पिपरिया निवासी आरोपित कपिल यादव (26) आपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर हत्या के प्रयास व मारपीट के प्रकरण पहले से दर्ज हैं। दंपती एक साल पहले उसके ही खेत में ही काम करते थे, लेकिन इस साल वे सौरभ पटेल के सिकमी वाले खेत की रखवाली करने लगे थे। कपिल पूर्व में भी दंपती को धमकाया करता था, उसे संदेह रहा कि मोहल्ले में होने वाली मौतें और उसकी परेशानी की वजह दंपती है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी संजय अग्रवाल, एफएसएल प्रभारी डा. सुनीता तिवारी और सीएसपी रांझी एमपी प्रजापति भी पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक कपिल कांचघर में पत्नी के साथ किराए से रहता है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश तेज कर दी है।
207 total views