FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIES

पुलिस की लापरवाही से हुई युवती की मौत!


सूरजपुर के कोतवाली इलाके में एक पुलिसकर्मी सहित तीन दरिंदों की वजह से एक नाबालिग लड़की ने मौत को गले लगा लिया। दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के तुरियापार इलाके का है,जहां एक नाबालिग लड़की ने 3 दिन पहले एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की नामजद लिखित शिकायत की थी,बावजूद इसके पुलिस ने न तो किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया और ना ही कोई कार्यवाही की। पीड़ित लड़की और उसके परिजन लगातार पुलिस विभाग से न्याय की गुहार लगाते रहे। आखिरकार सिस्टम के सामने हार मान कर नाबालिक लड़की ने मौत को गले लगा लिया। मृतक नाबालिक लड़की के परिजन पुलिस विभाग पर आरोप लगा रहे हैं कि अगर समय रहते कार्रवाई होती तो शायद आज उनकी लड़की जिंदा होती। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों पर कार्यवाही की बात कह रही है,लेकिन इस पूरे मामले से एक बात तो स्पष्ट है कि सरकार और जिला प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे क्यूँ न कर ले लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ खास नहीं है

 379 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *