पेंशन के कागज तैयार करने के एवज में मांगी रिश्वत, एसीबी ने असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर को रंगे हाथों पकड़ा
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी मौसी के पेंशन से जुड़े कागजात तैयार करने के लिए वो पहले भी दो हजार रुपये ले चुका है. वहीं अब एक बार फिर रिश्वत मांगने पर एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने को लेकर अधिकारियों को फ्री हैंड दिया हुआ है, जिसके चलते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम लगातार प्रदेश में कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल टीम ने स्थानीय निकाय विभाग के सहायक लेखाधिकारी दिनेश कुमार सोनी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़े गए दिनेश कुमार सोनी ने यह राशि विभाग से रिटायर हो चुके एक कर्मचारी के पेंशन से जुड़े कागजात तैयार करने की एवज में मांगी थी.
इसलिए मांगी रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर की स्पेशल टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज पेश की थी उसका एक रिश्तेदार स्थानीय निकाय विभाग से रिटायर हो चुका है, उसके पेंशन से जुड़े कागजात अभी तक तैयार नहीं हो पाए हैं. पेंशन के कागजात को तैयार करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग के जोधपुर स्थित कार्यालय का सहायक लेखाधिकारी दिनेश कुमार सोनी पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है और लगातार परेशान कर रहा है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी मौसी के पेंशन से जुड़े कागजात तैयार करने के लिए वो पहले भी दो हजार रुपये ले चुका है.
ली जा रही मकान की तलाशी
एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत का सत्यापन किया और आज परिवादी को सोनी के पास पांच हजार रुपये लेकर कार्यालय में जाने को कहा. स्थानीय निकाय के कार्यालय में पहुंचकर लेखाधिकरी दिनेश कुमार सोनी को पांच हजार रुपये थमाते ही सोनी ने पांच हजार रुपये अपनी जेब में डाल दिए. उसी समय पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव के नेतृत्व में तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया उसकी जेब से रंग लगे पांच हजार रुपये बरामद कर लिए. अब उसके पाल रोड मकान की तलाशी ली जा रही है.
457 total views