FEATUREDLatestNationalNews

प्रदीप मिश्रा ने की अपील, पर्चे को छोड़ भगवान पर करें भरोसा


एमपी। सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने पर्चा लिखने वाले बाबाओं को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि न मैं कोई पर्चे लिखता हूं, न भविष्यवाणी करता हूं। किसी साधारण मनुष्य पर भरोसा न कर हमें भगवान पर भरोसा करना चाहिए। इससे हमारा जीवन सार्थक होगा। साईं विवाद पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में देवताओं की कोई कमी नहीं है, हम उन्हीं को पूज लें, वहीं आनंद है।

पंडित मिश्रा उज्जैन के मुरलीपुरा में 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक शिव महापुराण कथा सुना रहे हैं। कथा के पहले दिन कई श्रद्धालु यहां पहुंचे। कथा खत्म होने के बाद मीडिया ने जब उनसे पूछा कि आपने अपनी कथा के दौरान भविष्यवाणी नहीं करने की बात कही तो वो क्या बागेश्वर धाम को लेकर थी। इस पर उन्होंने कहा कि हमें उससे मतलब नहीं। हम इतना जानते हैं शंकर भगवान का भजन करें स्वयं कालाधिपति बैठा है दुनिया का भाग्य लिखने वाला, वही है जो राम जी, कृष्ण जी की माता का हाथ देखकर बता देते हैं। हमें हमारे भगवान पर भरोसा करना है, किसी साधारण मनुष्य पर भरोसा नहीं करेंगे। भगवान पर भरोसा करेंगे तो हमारा जीवन सार्थक होगा।

शिव महापुराण कथा सुनने रोजाना 5 लाख भक्तों के आने का अनुमान लगाया गया था। कथा शुरू होने से पहले 2 लाख लोग पहुंच चुके थे। पंडाल छोटे पड़े तो नए पंडाल लगवाए गए। 3 बजे करीब ढाई लाख लोग कथा स्थल पर थे। करीब 50 हजार लोग रास्ते में थे जो आयोजन स्थल पर पैदल पहुंच रहे थे। कुछ लोग जिन्हें जगह नहीं मिली वे अपने घर लौट गए.

लगातार तेज खबरें पढ़ने के लिए बने रहें riseindia24 के साथ

 133 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *