GeneralLatestNewsViral

पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर डोडा-पोस्त किया जब्त


बाड़मेर। रात को गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अवैध डोडा पोस्त की सप्लाई होने वाली है। पुलिस की टीम ने जानकारी पुख्ता कर घर पर दबिश दी। भनक लगने पर घर मालिक मौके से भाग गया। घर के झोंपे में अलग-अलग प्लास्टिक के कट्‌टों में छुपाए 90 किलो डोडा पोस्त बरामद किए। मामला बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना खीचड़ों का वास कातरला गांव का है। पुलिस ने आरोपी की तलाश की लेकिन फरार होने में सफल रहा।

एसपी दिगंत आनंद के निर्देशों पर जिले भर मे मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। धोरीमन्ना पुलिस कस्बे में रात में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाबूलाल पुत्र भारमलराम निवासी खीचड़ों का वास कातरला के घर पर बड़ी संख्या में अवैध डोडा पोस्त पड़ा है और सप्लाई करने की फिराक में है। पुलिस ने रात को दबिश दी तो घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गया। पुलिस टीम ने पीछा किया लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घर की तलाशी ली गई तो झोंपे में 8 प्लास्टिक कट्‌टे मिले। डोडा पोस्त का वजन 90 किलो है।

धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के मुताबिक घर में बड़ी संख्या में डोडा पोस्त मिलने पर आरोपी बाबूलाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। टीमों ने रात को आसपास के गांवो में तलाश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने में सफल रहा। गौरतलब है कि जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस लगातार मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के खिलाफ आए दिन कार्रवाई कर रही है। लेकिन अभी तक माफिया को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है।

लगातार तेज खबरें पढ़ने के लिए बने रहें riseindia24 के साथ

 203 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *