LatestNews

भूकंप के तेज झटकों से कांपी इंडोनेशिया की धरती


इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में शुक्रवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. देश के जियोफिजिक्स एजेंसी ने ये बात कही है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जकार्ता समय के अनुसार सुबह 11.22 बजे समुद्र के नीचे भूकंप आया.

इसका केंद्र तुबन रीजेंसी से 132 किमी उत्तर पूर्व में और 10 किमी की गहराई में स्थित था.

एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. भूकंप के झटकों से समुद्र में बड़ी लहरें नहीं उठेंगी. इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह देश है जो ज्वालामुखी और भूकंप की एक टेक्टॉनिक बेल्ट, पैसेफिक रिंग ऑफ फायर में स्थित है. यहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है.

 156 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *