142000 सैलरी वाली नौकरी की है तलाश, तो ग्रामीण विकास मंत्रालय में करें आवेदन
ग्रामीण विकास मंत्रालय में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है. मंत्रालय ने संघ लोक सेवा आयोग के तहत इकोनॉमिक ऑफिसर के पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है.
जो भी उम्मीदवार ग्रामीण विकास मंत्रालय में अधिकारी बनना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. मंत्रालय में इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ग्रामीण विकास मंत्रालय के इस भर्ती के तहत कुल 09 पदों पर भर्तियां की जाने वाली है. अगर आप भी इस मंत्रालय में अधिकारी की नौकरी पाना चाहते हैं, तो 28 मार्च तक या उससे पहल अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
ग्रामीण विकास मंत्रालय में भरे जाने वाले पद
ग्रामीण विकास मंत्रालय में इस भर्ती के तहत कुल 09 पदों पर बहाली की जा रही है. इसके बारे में कैटेगरी वाइज पद नीचे देख सकते हैं.
यूआर- 06 पद
ईडब्ल्यूएस- 01 पद
ओबीसी- 02 पद
ग्रामीण विकास मंत्रालय में कौन करेगा आवेदन
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इकोनॉमिक्स या एप्लाइड इकोनॉमिक्स या बिजनेस इकोनॉमिक्स या इकोनोमेट्रिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्स डेटा के कलेक्शन, कंप्लाइजेशन और इंटरप्रिटेशन ऑफ इकोनॉमिक डेटा में 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
ग्रामीण विकास मंत्रालय में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन ग्रामीण विकास मंत्रालय में होता है, उन्हें 7वें सीपीसी के लेवल 7 के तहत 44900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक सैलरी के तौर पर भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
Rural Development Ministry Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
Rural Development Ministry Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ग्रामीण विकास मंत्रालय में आवेदन करने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी ग्रामीण विकास मंत्रालय भर्ती 2024 के तहत इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो उनकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
78 total views