LatestPolitics

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद कौन होगा मुख्यमंत्री


दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को गुरुवार (21) देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरेस्ट कर लिया। यह गिरफ्तारी दिल्ली शराब नीति में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। आज अगर उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

इस बीच आम आदमी पार्टी के तमाम नेता दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. मगर, नियमानुसार ऐसा व्यवहारिक तौर पर संभव नहीं है। ऐसे में केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ सकता है. अब सवाल यह है कि अगर केजरीवाल को जेल हुई तो उनकी जगह दिल्ली का CM कौन बनेगा?

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना ने साफ कर दिया है कि केजरीवाल CM पद से इस्तीफा नहीं देंगे. आप नेताओं का कहना है कि वह CM हैं और जेल से ही सरकार चलाते रहेंगे. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भी साफ कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल CM पद से इस्तीफा नहीं देंगे. कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि जेल जाने पर CM को इस्तीफा देना होगा. मगर जेल से सरकार चलाना इस देश में आज तक कभी नहीं हुआ.

जेल से सरकार चलाना संभव नहीं है

जेल नियमों के मुताबिक जेल से सरकार चलाना आसान नहीं है. CM का काम सिर्फ दस्तावेजों और फाइलों पर हस्ताक्षर करना नहीं है. CM अनेक कार्यों के लिए उत्तरदायी होता है। इसमें अधिकारियों से परामर्श करना, कैबिनेट बैठकें आयोजित करना और महाधिवक्ता से परामर्श करना शामिल है। जेल में रहते हुए ये सारी चीजें व्यवहारिक रूप से संभव नहीं हैं. ऐसे में अगर अरविंद केजरीवाल को CM पद से इस्तीफा देना पड़ा तो दिल्ली का CM कौन होगा?

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले भी आम आदमी पार्टी के तीन वरिष्ठ नेता जेल में हैं. आप नेता और पूर्व उपCM मनीष सिसौदिया, पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी में पहले से ही नेतृत्व का संकट है, अब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ने परेशानी बढ़ा दी है. इस बीच अगर अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ा तो दिल्ली सरकार में आतिशी मार्लेना, सौरभ भारद्वाज या गोपाल राय में से किसी एक को CM बनाया जा सकता है।

 51 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *