केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP होली नहीं मनाएगी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) इस साल होली नहीं मनाएगी, कहा जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी, इस बात का ऐलान आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने शुक्रवार को किया।
उन्होंने बताया कि 25 मार्च यानी होली के दिन (Holi 2024) कोई भी आप कार्यकर्ता मोदी जी (PM Modi) की तानाशाही के विरोध में होली नहीं मनाएंगे, हम लोगों से गले मिलेंगे और उन्हें बताएंगे कि आज हमें देश को बचाना जरूरी है वहीं 26 मार्च को पूरे दिल्ली के लोग इस तानाशाही के खिलाफ पीएम आवास पहुंचेंगे और घेराव करेंगे।
दिल्ली में 24 मार्च को जगह-जगह पीएम के पुतले फूंके जाएंगे
गोपाल राय ने कहा कि शनिवार यानी 23 मार्च को ‘शहीदी दिवस’ के मौके पर दिल्ली आईटीओ के पास शहीदी पार्क में सभी विधायक और पार्टी के नेता जुटेंगे। जिस तरह से हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों और तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह हम अभी के तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे, इसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान भी होंगे वहीं कहा जा रहा है कि पूरी दिल्ली में 24 मार्च को जगह-जगह पीएम के पुतले फूंके जाएंगे।
केजरीवाल को 21 मार्च की रात गिरफ्तार किया गया था
गौर हो कि दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं केजरीवाल को 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं।
101 total views