NewsPolitics

ED की कस्टडी में ही चल रही दिल्ली सरकार


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब जेल से ही सरकार चला रहे हैं। कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में बंद सीएम केजरीवाल ने रविवार को सुबह तिहाड़ जेल से ही अपना पहला आदेश जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक़ सीएम केजरीवाल ने जल मंत्रालय को लेकर ऑर्डर जारी किया है। इसके बाद जल मंत्री आतिशी ने आज सुबह 10 बजे एक प्रेसवार्ता भी की है।

जल मंत्री आतिशी ने प्रेसवार्ता में जल विभाग के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजे गए आदेश को पढ़ा। आतिशी ने कहा कि ऐसी स्थिति में भी वह अपने बारे में नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता और उनकी समस्याओं के बारे में सोच रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने ईडी हिरासत से दिल्ली की पानी और सीवर व्यवस्था के संबंध में जल मंत्री को निर्देश दिए। केजरीवाल ने जल मंत्री आतिशी को कहा कि कई इलाकों में पानी व सीवर की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसका समाधान करने के लिए कदम उठाए जाएं। जल मंत्री ने मुख्य सचिव समेत संबंधित अधिकारियों को आदेश दे दिया है।

उधर दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के के विरोध में आम आदमी पार्टी रविवार को दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विरोध कर रही है। आज शाम को कैंडल मार्च निकालकर पुतले जलाये जाएंगे। दिल्ली के आईटीओ फुटओवर ब्रिज पर आप की महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ‘मैं भी केजरीवाल’ वाला बैनर गले में लटकाकर नारेबाज़ी कर रहे थे। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई।

आप के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त चाक चौबंद कर दी है। पुलिस ने मध्य दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय और ईडी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात रोक दिया है। इसके अलावा अहम जगहों पर दंगा-रोधी उपकरणों से लैस अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है।

 64 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *