ताले चटकाने से पहले Yoga करने लगा चोर
हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और पेट पकड़कर हंसने को मजबूर भी हो जाएंगे. वायरल हो रहा यह वीडियो एक चोरी से जुड़ा है, जिसमें एक चोर चोरी से पहले जमकर योगा करता नजर आ रहा है. यह चोर एक महिला है, जो इन दिनों अपने इस हरकत की वजह से चर्चा में हैं. वीडियो में महिला चोरी की हरकतें देखकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. वहीं कुछ लोग वीडियो पर जमकर कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं.
वायरल हो रहा यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है, जिसमें महिला चोर की हरकतें देखने लायक हैं. वीडियो में हेल्थ के लिए महिला चोर का डेडिकेशन देखते ही बन रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बेकरी में सेंध लगाने से पहले महिला चोर योगा और स्ट्रेचिंग करने लगती है. तसल्ली से योगा करने के बाद ही वो चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आगे बढ़ती है, लेकिन महिला शायद इस बात से अंजान थी कि, उसकी सारी हरकतें पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही हैं.
चोरी की यह वारदात 3 मार्च की है. पुलिस के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में फिलिप्पा नाम की एक बेकरी को महिला चोर ने अपना निशाना बनाया था. इस दौरान महिला चोरी से पहले बेकरी के पार्किंग एरिया में योगा करती नजर आई. वीडियो में महिला को काले कपड़ों में योगा और स्ट्रेचिंग करते देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘जब हमनें अपने बेकरी हेडक्वार्टर में हाल ही में हुई चोरी की सुरक्षा फुटेज देखी, तो हम काफी हैरान हो गए. ऐसा लग रहा है ताले चटकाने से पहले योगा करना जरूरी है. बेकरी में कुछ चीजें चोरी हुईं हैं, जिनमें फ्रेंच रोल भी शामिल हैं, जो इस फ्लेक्सिबल चोर को ललचाने के लिए काफी होंगे.’
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चोरी और सेंधमारी के आरोप में महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया है. 22 मई को मेलबर्न मजिस्ट्रेट कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, मुझे लगता है कि हमें भी नौकरी के बीच वर्कआउट के लिए टाइम निकालना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, क्या क्रीम रोल चुराने से पहले वह अपनी कैलोरी बर्न करना चाहती थी.
68 total views