अयोध्या में राम मंदिर भी होली के रंगों से सराबोर
योध्या स्थित राम मंदिर में सोमवार को भव्य होली उत्सव मनाया जा रहा है. सुबह ही अलग-अलग जगहों से लोग मंदिर पहुंचे और उन्होंने मूर्ति पर रंग और गुलाल चढ़ाया. अपने आराध्य को होली पर रंग चढ़ा कर आह्लादित हुए भक्तों के उल्लास से पूरा राम जन्मभूमि परिसर रंगों के त्योहार की खुशी में डूब गया.
राम मंदिर के प्रांगण में पुजारियों ने मूर्ति पर पुष्प वर्षा की और भगवान के साथ होली खेली. साथ ही राग भोग और श्रृंगार के तहत भगवान को अबीर-गुलाल अर्पित किया गया. पुजारियों ने भक्तों के साथ होली के गीत गाए और रामलला को प्रसन्न करने के लिए मूर्ति के सामने नृत्य किया.
राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पीटीआई से कहा, ‘रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली होली मनायी जा रही है. रामलला की आकर्षक मूर्ति को फूलों से सजाया गया है, माथे पर गुलाल लगाया गया है. इस अवसर पर रामलला की मूर्ति ने गुलाबी पोशाक पहनी थी.’
72 total views