GeneralLatestViral

चुनावी चंदा जुटाते समय अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने लगे नारे


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व उनकी पार्टी के दो पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन चंदा एकत्र करने के लिए न्यूयार्क में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में साथ नजर आए, लेकिन मैनहटन के विशाल सभागार में फलस्तीन समर्थकों ने रंग में भंग डाल दिया।

उन्होंने बाइडन प्रशासन पर गाजा संकट से निपटने में विफलता का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया।

राष्ट्रपति बाइडन का चुनावी अभियान बाधित

इससे राष्ट्रपति बाइडन का चुनावी अभियान बाधित हुआ। अमेरिका में आगामी पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडन फिर से मैदान में हैं। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उनके सामने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप हैं।

मैनहटन के रेडियो सिटी म्यूजिक हाल में आयोजित कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने किया। बाइडन को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने के लिए चलाए गए अभियान में रिकार्ड 2.5 करोड़ डालर का चुनावी चंदा एकत्र हुआ, लेकिन विशाल सभागार में उस समय खलबली मच गई जब प्रदर्शनकारी जो बाइडन शर्म करो का नारा लगाते हुए हंगामा करने लगे।

गाजा संकट से ठीक से न निपट पाने का आरोप

प्रदर्शनकारी आारोप लगा रहे थे कि बाइडन प्रशासन द्वारा गाजा संकट से ठीक से न निपट पाने कारण अब तक 30 हजार से अधिक फलस्तीनियों को जान गंवानी पड़ी है। ओबामा और क्लिंटन ने गाजा संकट को लेकर राष्ट्रपति बाइडन का दृष्टिकोण पेश किया, कहा-यह राजनीतिक वास्तविकताओं पर आधारित है।

 70 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *