घर में जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी आरसीबी
आईपीएल 2024 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हो रही है।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
आरसीबी ने पिछले मुकाबले में इसी मैदान पंजाब किंग्स को शिकस्त दी थी। बल्लेबाजी में विराट कोहली फुल फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्होंने लास्ट गेम में बल्ले खूब धमाल मचाया था। बतौर फिनिशर दिनेश कार्तिक अपना काम बखूबी निभा रहे हैं। गेंदबाजी में सिराज और यश दयाल का प्रदर्शन दमदार रहा था।
दूसरी ओर, केकेआर ने रोमांच से भरपूर अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी थी। बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल ने जमकर तबाही मचाई थी, तो गेंद से हर्षित राणा केकेआर के लिए मैच विनर बनकर सामने आए थे।
64 total views