LatestNewsViral

ग्रेटर नोएडा में हैरान करने वाला मामला, एक ही नंबर की मिली दो कारें


उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक नंबर की दो एक जैसी गाड़ियां दिखाई दीं, जिसके बाद हड़ंकप मच गया. ये दोनों कारें टाटा नेक्सॉन हैं और दोनों का रंग काला ही है.

दोनों कारों पर एक नंबर की ही प्लेट लगी है.

खबर के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला स्टेट हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले सौरव वर्मा के पास टाटा नेक्सोन गाड़ी है. इस गाड़ी का नंबर UP 16DY 4318 है. सौरभ वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनके पास अनुराग नाम के एक व्यक्ति का फोन आया. अनुराग ने उनको बताया कि उनकी टाटा नेक्सोन गाड़ी देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में खड़ी हुई है.

एक नंबर की दो कारें

सौरभ ने कहा कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वो चौंक गए. इसके बाद जब उन्होंने अपनी कार देखी तो वो उनकी सोसाइटी में ही खड़ी थी. ऐसे में उन्होंने कहा कि मेरी कार तो मेरे पास ही है. इसके बाद उनके दोस्त अनुराग ने दूसरी कार की तस्वीर उनके पास भेजी तो वो भी एक जैसा नंबर और एक कंपनी की कार देखकर हैरान रह गए.

मामला सामने आने के बाद सौरव वर्मा अपनी गाड़ी लेकर देविका होम्स हाउसिंग सोसाइटी में पहुंच गए. जब उन्होंने सोसाइटी में उस कार को खड़े देखा तो उनका पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. हूबहू उनकी कार की तरह दिखने वाली कार उस सोसाइटी में भी खड़ी हुई थी, उसका नंबर भई UP16DY 4318 ही था. दोनों कारों का रंग भी एक जैसा ही थी.

दूसरी कार फर्जी होने का दावा

दिलचस्प बात है कि दोनों ही कारे बिल्कुल एक जैसी दिखाई दे रही थीं. बस अंतर इतना था कि जो गाड़ी उस पार्किंग में खड़ी हुई थी उस पर पीछे की ओर भारत सरकार लिखा था. उनका दावा है कि दूसरी कार फर्जी है.

इस मामले के सामने आने के बाद सौरव वर्मा परेशान है. उनका कहना है कि वो इस मामले में पुलिस और एआरटीओ से शिकायत करेंगे. एक नंबर की एक तरह की गाड़ियां कैसे हो सकती है. फिलहाल पुलिस भी इस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है.

 140 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *