LatestNews

चंडीगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर! हवाई अड्डे से तीन नई उड़ानें शुरू, किराया सिर्फ 3400 रुपए!


चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयर पोर्ट से कल 3 नई उड़ानें शुरू हो रही हैं। गर्मियों के लिए जारी शेड्यूल में जम्मू, धर्मशाला और दिल्ली के लिए ये उड़ानें मंगलवार 2 अप्रैल से शुरू होंगी.

तो वहीं एयरलाइंस कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. इन उड़ानों के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं. इसके साथ साथ शारजाह के लिए उड़ानें भी फिर से शुरू कर दी गई हैं।

यात्री अब इस फ्लाइट के जरिए महज एक घंटे 5 मिनट में चंडीगढ़ से धर्मशाला पहुंच सकेंगे। फ्लाइट चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से धर्मशाला के लिए दोपहर 12:45 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:50 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। वहां से दोपहर 2:10 बजे वापसी होगी और 3:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को फ्लेक्सी फेयर के आधार पर लगभग 4,500 रुपए चुकाने होंगे।

चंडीगढ़ हवाई अड्डे से जम्मू के लिए पहली फ्लाइट मंगलवार से ही शुरू होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 9:15 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी और 10:20 बजे जम्मू पहुंचेगी।

वापसी में ये फ्लाइट सवेरे 11 बजे जम्मू से उड़ान भरेगी और दोपहर 12:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसलिए यात्रियों को फ्लेक्सी फेयर के हिसाब से करीब 3400 रुपये किराया देना होगा. दिल्ली का पिछला रेट 3400 रुपए के लमसम ही रहेगा।

 78 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *