LatestNews

फिर निशाने पर एल्विश यादव, निकला सपेरों से कनेक्शन; अब बचना मुश्किल


रेव पार्टी करवाने एवं उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में यू-ट्यूबर एल्विश यादव समेत आठ आरोपियों के विरूद्ध नोएडा पुलिस ने कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट बीते कल को दाखिल कर दी है।

इसमें 24 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।

पीपल फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने बीते वर्ष यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज कराया था। संस्था के सदस्य ने एक स्टिंग किया था। इसमें कोबरा समेत सांप और सांपों का जहर पांच सपेरों के पास मिला। सभी को जेल भेज दिया गया।

संस्था के पदाधिकारी का एक ऑडियो इसके बाद वायरल हुआ, जिसमें मुख्य आरोपी राहुल संस्था के पदाधिकारी से बात कर रहा है। इसमें राहुल कह रहा है कि वह एल्विस की ओर से आयोजित होने वाली पार्टियों में शामिल हो चुका है। पार्टियों में अपने अन्य सपेरे दोस्तों के साथ गया था।

हालांकि बाद में सभी को जमानत मिल गई। इसके बाद एल्विश को दबोचने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह तैयार किया। पूछताछ के बाद उसे नोएडा से अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया। पांच दिन तक जेल में रहा। हालांकि होली के पहले उसे केस में बेल मिल गई। पुलिस ने चार्जशीट में एल्विस के ऊपर लगे सभी आरोपों का जिक्र किया है। बता दे ऑपरेशन पुलिस ने मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के साथ जुड़कर किया था।

 111 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *