भाभी के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी ननद, दोनों सरेराह पकड़ी गई, जानें क्या है केस
झालावाड़. राजस्थान में डोडा पोस्त की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान में डोडा पोस्त की तस्करी में अब शातिर महिलाएं भी शामिल हो गई हैं. मध्य प्रदेश से सटे झालावाड़ जिले की पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 20 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है.
जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस उसे पूछताछ में जुटी है. पूर्व में उसकी भाभी भी एनडीपीएस एक्ट में पकड़ी जा चुकी है.
पुलिस के मुताबिक हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि महिला इस डोडा पोस्त को कहां से लाई थी और कहां ले जा रही थी. महिला द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी का यह मामला झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. भवानीमंडी थानाधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि शहर के रेलवे स्टेशन तिराहे पर मंगलवार को चैकिंग अभियान चलाया रहा था. इसी दौरान एक महिला पुलिस को देखकर वापस लौट गई. उसके हाथ में बड़ा सा बोरा था.
करीब तीन लाख रुपये का है अफीम डोडा पोस्त
शक होने पर महिला पीछा करके उसे को रोका गया. बाद में उसकी उसकी तलाशी ली गई. पुलिस ने जब उसके बोरे की तलाशी ली तो उसमें अफीम का डोडा पोस्त मिला. जब उसका तौल करवाया गया तो वह 19 किलो 335 ग्राम निकला. इस पर पुलिस से इस बारे में महिला से जब पूछताछ की तो वह गुमराह करने लगी. बाद में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके पास मिला डोडा पोस्त जब्त कर लिया. महिला से जब्त किए गए अफीम डोडा पोस्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 90 हजार रुपये है.
महिला की भाभी बीते साल बॉर्डर पर पकड़ी गई थी
मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पकड़ी गई महिला की पहचान पंजाब के लुधियाना थाना इलाके के शेरपुर गांव निवासी नेहा सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी महिला की भाभी मंजू भी एनडीपीएस एक्ट में पकड़ी जा चुकी है. उसे भी 28 सितंबर 2023 को 20 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ राजस्थान और मध्यप्रदेश के बार्डर पर नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
180 total views