LatestNewsSports

ग्लेन मेक्सवेल ने अचानक क्यों लिया आईपीएल से ब्रेक? पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा


इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मेक्सवेल ने अचानक ब्रेक ले लिया है और उनका अब आगे के मैच खेलना मुश्किल है।

इस मामले पर दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को ग्लेन मैक्सवेल के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि लगातार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का स्टार खिलाड़ी होने का दबाव उन पर हावी हो गया और उन्होंने खेल से अनिश्चिकालीन ‘मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य’ ब्रेक लेकर सही फैसला किया।

मैक्सवेल ने अपने करियर में दूसरी दफा इस तरह का ब्रेक लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस चरण में लगातार कम स्कोर के बाद इस आस्ट्रेलियाई आलरांउडर ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में आराम दिये जाने के बारे में कहा था और मैनेजमेंट ने उनकी बात मान भी ली थी।

ग्लेन मेक्सवेल ने क्यों लिया ब्रेक, पोंटिंग ने किया खुलासा

पोंटिंग ने पीटीआई से कहा कि ‘आरसीबी की टीम में ग्लेन जैसे खिलाड़ी का होना, वह विराट कोहली के साथ टीम का बड़ा खिलाड़ी है जिससे उस टीम में खेलते हुए इन दोनों खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है। अगर वे अच्छा नहीं करते और नतीजे अच्छे नहीं आते तो दबाव होता है। अगर आप देखो कि टूर्नामेंट में उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया है तो दबाव व्यक्तिगत खिलाड़ी पर भी आ जाता है। मैंने आज सुबह वो लेख देखा कि ग्लेन हटना चाहते हैं।’

हर किसी का दबाव ने निपटने का तरीका अलग- पोंटिंग

पोटिंग ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दबाव से निपटने का अपना तरीका होता है।उन्होंने कहा -‘प्रत्येक व्यक्ति अलग तरह का होता है। कुछ खिलाड़ी खेलते रहना चाहते हैं और फिर वे रन बना लेते हैं जबकि कुछ पीछे हटकर ब्रेक ले लेते हैं।’पोंटिंग को लगता है कि टीम के कोच के लिए एक खिलाड़ी के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना बहुत महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा -‘इसलिये ही बतौर कोच आपको वास्तव में बहुत ही समझदार होना होता है क्योंकि आपको खिलाड़ी के स्वास्थ्य के बारे में सबसे पहले सोचना होता है।’

आरसीबी का खराब प्रदर्शन

बता दें कि इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम 7 में से केवल 1 मैच जीत पाई है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल है।

 99 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *