LatestSports

पंजाब-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए


आईपीएल 2024 में आज सीजन का 33वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स की टीमें। अब तक दोनों टीमों के लिए मौजूदा टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। अंक तालिका में पंजाब किंग्स आठवें और मुंबई इंडियन्स नौवें पायदान पर है। आज का मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर मोहाली के महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद पंजाब किंग्स की कमान सैम कुरेन (Sam Curran) हाथों में होगी। वहीं मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं जिनकी कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन फीका रहा है। आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों का अबतक टूर्नामेंट में सफर कैसा रहा है। पंजाब और मुंबई दोनों ही टीमों ने अबतक 6-6 मैच खेले हैं जिसमें से 2-2 मुकाबलों में उन्हें जीत और 4-4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स बेहतर नेट रन रेट के आधार पर अंक तालिका(IPL 2024 Points Table) में आठवें और मुंबई इंडियन्स की टीम नौवें पायदान पर है। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश गुरुवार(18 अप्रैल, 2024) को खेले जाने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करके अपनी स्थिति में सुधार करने की होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज जब दोनों टीमों का मुल्लांपुर में आमना-सामना होगा तो कैसी होगी पिच और मोहाली(मुल्लांपुर) के मौसम का हाल ?

पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियन्स पिच रिपोर्ट

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स की टीमों के बीच भिड़ंत मोहाली के मुल्लांपुर में बने नए स्टेडियम में होगी। इस मैदान पर अबतक तीन मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से कोई भी मैच हाई स्कोरिंग नहीं रहा है। इस मैदान पर अधिकतम 182 रन बने हैं। तीन मैच की 6 पारियों में इस मैदान पर औसत स्कोर 168 रन रहा है। प्रति पारी यहां 7.5 सात विकेट गिरे हैं। यानी कि पिच गेंदबाजों के ज्यादा मुफीद रही है। तीन मैच में दो मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर पिछले खेले गए दो मुकाबले रोमांचक रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर ऐसा ही कुछ हाल पंजाब और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में देखने को मिल सकता है। यहां गेंद और बल्ले के बीच संतुलन देखने को मिलेगा। हालांकि ओस दूसरी पारी में गिरेगी जिसकी वजह से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम थोड़ा फायदे में रहेगी।

आज कैसा रहेगा मुल्लांपुर (मोहाली) का मौसम?

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज खेला जाने वाला मुकाबला मोहाली में बने नए स्टेडियम में खेला जाएगा। आज मोहाली के मुल्लांपुर में मौसम काफी गर्म रहने वाला है। दिन में धूप रहेगी बारिश के यहां कोई आसार नहीं है। उमस शाम के वक्त ज्यादा नहीं रहेगी लेकिन जैसे-जैसे मैच बढ़ेगा मौसम में उमस भी बढ़ती जाएगी। रात 11 बजे तक उमस बढ़कर 46 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। आज दिन में मुल्लांपुर(मोहाली) का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है। शाम के वक्त न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

पंजाब किंग्स( Punjab Kings Squad):

शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु।

मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians Squad):

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, इशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई, नेहल वढेरा और ल्यूक वुड।

 132 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *