हरियाली तीज 2024: 7 अगस्त को किन-किन राज्यों में रहेंगे स्कूल बंद ?
सावन के मौसम में मनाए जाने वाले पर्व हरियाली तीज को लेकर देश भर में खास उत्साह देखा जा रहा है। इस बार हरियाली तीज बुधवार, 7 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी।
हरियाणा में इस पर्व को लेकर धूमधाम से उत्सव मनाए जाने की परंपरा रही है। इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्यभर के सभी स्कूलों को 7 अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को इस दिन अवकाश देने की घोषणा की है।
सावन का महीना रंग-बिरंगे त्योहारों से भरा होता है। हरियाली तीज भी इस दौरान विशेष महत्व रखता है। हरियाणा के साथ-साथ बिहार में भी इस अवसर पर स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इस दिन सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा की है।
हरियाली तीज श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है, जिसे विशेष भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस बार हरियाली तीज 6 अगस्त, 2024 को रात 7:52 बजे से शुरू होकर 7 अगस्त, 2024 को रात 10 बजे तक मनाई जाएगी। इस दिन महिलाएं उपवास रखकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति की कामना करती हैं।
24 total views