LatestSports

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का ऐतिहासिक कारनामा, 35 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा


भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा क्षण सामने आया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस निर्णय को चुनौती में बदल दिया।

टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने शानदार पारियां खेली। खास तौर पर शुभमन गिल ने इंग्लिश गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली और अपने करियर का बेहतरीन दोहरा शतक लगाया। मैच के पहले दिन वह 114 रनों पर नाबाद लौटे, और दूसरे दिन भी उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था। उन्होंने अपनी पारी को 222 रनों तक पहुंचाया और अभी क्रीज़ पर डटे हुए हैं।

गिल ने रचा नया इतिहास

यह पहली बार है जब किसी भारतीय टेस्ट कप्तान ने इंग्लैंड की सरज़मीं पर दोहरा शतक जड़ा हो। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड में 179 रन बनाए थे। लेकिन अब गिल ने यह आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है।

कोहली का रिकॉर्ड भी पीछे छूटा

गिल अब विदेशी ज़मीन पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। इससे पहले यह उपलब्धि विराट कोहली के नाम थी, जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 200 रन की पारी खेली थी। शुभमन ने अब इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।

बड़े स्कोर की ओर बढ़ती टीम इंडिया

फिलहाल भारत ने 496 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। गिल के साथ वॉशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर हैं और दोनों की नज़रें अब 550 के पार जाने पर टिकी हैं। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

वहीं, इंग्लैंड के लिए गेंदबाज़ी में क्रिस वोक्स को दो विकेट मिले हैं, जबकि ब्रायडन कार्स, जोश टंग, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली है।

 4 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *