आगे-आगे चल रहे थे संजय मिश्रा और रवि किशन, पीछे से अजय देवगन ने लगाई आवाज – मृणाल ठाकुर भी नहीं रोक पाईं हंसी
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस साल दर्शकों के लिए एक के बाद एक फिल्मों की झड़ी लगा रहे हैं। ‘रेड 2’, ‘शैतान’, ‘आजाद’ और ‘मां’ जैसी फिल्मों के बाद अब वह एक बार फिर कॉमेडी के तड़के के साथ वापसी कर रहे हैं – और इस बार फिल्म है ‘सन ऑफ सरदार 2’।
‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल का प्रमोशन जोरों पर है, और हाल ही में हुए एक प्रमोशनल इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नज़र आई। जहां एक ओर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर रेड कार्पेट पर पोज़ दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसा हुआ कि सबकी हंसी छूट गई।
हंसी से भरपूर वीडियो वायरल
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर दोनों ब्लैक आउटफिट में ग्लैमरस अंदाज़ में पैपराज़ी के सामने पोज़ देने के लिए आते हैं। लेकिन उनके आगे-आगे चल रहे थे बॉलीवुड के दो हंसी के बादशाह – संजय मिश्रा और रवि किशन।
दोनों इतने मज़ेदार अंदाज़ में बातचीत में मस्त थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि पीछे से अजय और मृणाल आ रहे हैं। रवि किशन कुछ एक्सप्रेशंस में संजय मिश्रा से बातें कर रहे थे, तभी पीछे से अजय देवगन ने हल्के अंदाज़ में आवाज लगाई – और तब जाकर दोनों को होश आया।
रवि किशन ने जो किया, उस पर सबकी हंसी छूट गई
पीछे मुड़कर देखते ही रवि किशन तुरंत संजय मिश्रा का हाथ पकड़ते हैं और उन्हें साथ खड़ा कर देते हैं – ये नजारा देख मृणाल ठाकुर और अजय देवगन भी हंसते रह जाते हैं।
नेटिज़न्स भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा – “इन दोनों की केमिस्ट्री कमाल है।” वहीं दूसरे ने लिखा – “लगता है चुगली चल रही थी!”
‘सन ऑफ सरदार 2’ में क्या खास है?
साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ अपनी मस्ती और मसालेदार कॉमेडी के लिए जानी गई थी। अब उसके दूसरे भाग को लेकर फैन्स में उत्सुकता है। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जिसमें एक बार फिर अजय देवगन के साथ जबरदस्त कॉमिक पंच देखने को मिलेंगे।
6 total views