US Independence Day: एक ही दिन पर तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों की मौत, क्या था 4 जुलाई से खास रिश्ता?
4 जुलाई अमेरिका के लिए सिर्फ आज़ादी का दिन नहीं है, बल्कि इतिहास में इस दिन से जुड़ा एक बेहद अनोखा संयोग भी है। इस खास दिन पर अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों ने दुनिया को अलविदा कहा था — और वो भी अलग-अलग वर्षों में। हैरानी की बात ये है कि तीनों ही नेता अमेरिका की आज़ादी की नींव रखने वाले प्रमुख चेहरे थे।
1826 में एक साथ गए दो दिग्गज
4 जुलाई 1826 को अमेरिका अपनी आज़ादी के 50 साल मना रहा था। लेकिन इसी दिन अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति जॉन एडम्स और तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन का निधन हो गया।
थॉमस जेफरसन, जिन्होंने डेक्लरेशन ऑफ इंडिपेंडेंस का मसौदा तैयार किया था, वर्जीनिया में अपने घर में बीमार थे।
जॉन एडम्स, जिन्होंने आज़ादी के समर्थन में अहम भूमिका निभाई थी, मैसाचुसेट्स में वृद्धावस्था से जूझ रहे थे।
जेफरसन ने सुबह 12:50 बजे दम तोड़ा और बार-बार पूछते रहे – “क्या आज 4 जुलाई है?”
उधर, शाम करीब 6 बजे एडम्स का निधन हुआ। उनके अंतिम शब्द थे, “थॉमस जेफरसन अभी जीवित हैं”, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके साथी कुछ घंटे पहले ही चल बसे थे।
5 साल बाद एक और राष्ट्रपति का निधन
4 जुलाई 1831, यानी इन दोनों राष्ट्रपतियों की मृत्यु के 5 साल बाद, अमेरिका के पांचवें राष्ट्रपति जेम्स मुनरो का भी निधन हुआ।
मुनरो, जो अमेरिका की विदेश नीति के लिए मशहूर ‘मुनरो डॉक्ट्रिन’ लाए थे, न्यूयॉर्क में अपनी बेटी के घर पर रहते थे। वहां पर ही उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
एक-दूसरे के विरोधी थे एडम्स और जेफरसन
थॉमस जेफरसन और जॉन एडम्स पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी राजनीतिक सोच अलग हो गई और दोनों के बीच कटुता आ गई।
हालांकि, अपने अंतिम वर्षों में दोनों ने फिर से चिट्ठियों के जरिए संपर्क शुरू किया और दोस्ती फिर से बहाल हुई। शायद यही कारण था कि दोनों ने एक ही दिन, अमेरिका की आजादी के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा।
इतिहास का अद्भुत संयोग
एक ही तारीख, एक ही देश और तीन बड़े नेताओं की मौत – वो भी उस तारीख को जिस दिन अमेरिका ने स्वतंत्रता पाई थी — इतिहास में ऐसा संयोग बहुत कम देखने को मिलता है। यही वजह है कि 4 जुलाई अमेरिकी नागरिकों के लिए सिर्फ स्वतंत्रता दिवस ही नहीं, बल्कि गर्व, श्रद्धांजलि और स्मरण का दिन भी है।
4 total views