PoliticsLatestNational

ऑपरेशन सिंदूर पर पृथ्वीराज चव्हाण का बयान बना सियासी विवाद, बीजेपी का तीखा जवाब


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के एक बयान ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसे दावे किए हैं, जिन्हें लेकर सत्तापक्ष ने कड़ा विरोध जताया है और इसे सेना का मनोबल गिराने वाला बताया है।

क्या कहा पृथ्वीराज चव्हाण ने?

पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के दिन ही भारत को बड़ा झटका लगा था। उनके मुताबिक, 7 मई को करीब आधे घंटे तक चली हवाई झड़प में भारतीय पक्ष को नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान भारतीय वायुसेना की स्थिति बेहद कमजोर रही और हालात ऐसे थे कि एक भी लड़ाकू विमान प्रभावी तरीके से ऑपरेशन में शामिल नहीं हो सका।

चव्हाण ने यहां तक कहा कि इस टकराव में भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराए जाने की घटनाएं हुईं, लेकिन इस बारे में पूरी जानकारी देश के सामने नहीं रखी गई।

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री का आरोप है कि ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी पूरी सच्चाई सार्वजनिक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी सैन्य कार्रवाई में नुकसान होना असामान्य नहीं है, लेकिन सरकार कुछ अहम तथ्यों को छुपा रही है।

उनके अनुसार, सेना के स्तर पर जहां रणनीति में चूक हुई, वहां उसे अंदरूनी तौर पर स्वीकार किया गया, लेकिन राजनीतिक स्तर पर सच्चाई सामने नहीं आने दी जा रही।

चीन और विदेशी मीडिया का ज़िक्र

पृथ्वीराज चव्हाण ने यह भी कहा कि विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में भारत को ज्यादा नुकसान होने की बात सामने आई है। उन्होंने दावा किया कि चीन की तकनीकी और सैन्य मदद से पाकिस्तान की ताकत बढ़ी है।

उनका कहना था कि भारत के किसी भी लड़ाकू विमान के उड़ान भरते ही चीन को इसकी जानकारी मिल जाती है, जो आगे पाकिस्तान तक पहुंचा दी जाती है। इससे भारत का तथाकथित “सरप्राइज एलिमेंट” खत्म हो जाता है।

10 मई और सीज़फायर पर सवाल

चव्हाण ने 10 मई की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि उस दिन वायुसेना को ऑपरेशन से अलग रखा गया और जमीनी स्तर पर कार्रवाई की गई। इसके बावजूद अचानक सीज़फायर क्यों किया गया, इस पर उन्होंने सवाल खड़े किए।

उन्होंने यह दावा भी किया कि सीज़फायर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में कराया गया, लेकिन प्रधानमंत्री इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

बीजेपी का पलटवार

पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को भारतीय सशस्त्र बलों से “दुश्मनी” है और इस तरह के बयान सेना के मनोबल को कमजोर करने की कोशिश हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया।

इस सैन्य कार्रवाई के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। सरकार के अनुसार, इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

सरकार पहले ही भारतीय लड़ाकू विमानों के गिराए जाने से जुड़ी खबरों को भ्रामक और संदर्भ से बाहर बता चुकी है, लेकिन पृथ्वीराज चव्हाण के हालिया बयान ने एक बार फिर इस पूरे मुद्दे को राजनीतिक बहस के केंद्र में ला खड़ा किया है।

अब देखना यह होगा कि इस बयानबाज़ी के बाद सरकार और विपक्ष के बीच यह विवाद और कितना गहराता है।

 9 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *