CoronavirusLatestLifestyleNews

दुकान खुले, सलून खुले, कब खुलेंगे पार्लर ? मुश्किल में पार्लर कर्मचारियों की आजीविका , जिम खुलने की मांग को लेकर आज से जिम मालिकों का आंदोलन।


राज्य में एक जुलाई से लॉकडाउन के नियमों में कटौती की गई है। सरकार ने सैलून तो खोला, लेकिन पार्लर नहीं खोला. राज्य भर के पार्लरों पर निर्भर छोटे कर्मचारियों की रोजी-रोटी संकट में है। पार्लर नहीं खुलने से नाराजगी बढ़ रही है। लंबे समय से पार्लर बंद होने से मालिक और उसके आश्रितों की नौकरी चली गई है और उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऑल ओडिशा ब्यूटी एसोसिएशन ने मांग की है कि सरकार कोविड एक्ट के तहत पार्लर खोलने की भी अनुमति दें ।

इसी तरह जिम ओनर एसोसिएशन की ओर से मास्टर कैंटीन में भूख हड़ताल किया जा रहा है । ओडिशा धीरे-धीरे खुल रहा है जबकि राज्य में लगभग 3,000 से अधिक संक्रमितों की संख्या है। राज्य में एक जुलाई से कोरोना के नियमों में कटौती की गई है। सरकार ने जहां सैलून और चाय की दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है वहीं जिम मालिकों ने जिम भी खोलने की मांग की है. आज जिम ओनर एसोसिएशन भुवनेश्वर के मास्टर कैंटीन स्क्वायर पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

 220 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *