PM Modi in Gujarat: गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचे मोदी, आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने सोमवार शाम को गांधीनगर में स्कूल के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचे।
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने सोमवार शाम को गांधीनगर में स्कूल के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राजभवन में रात बिताएंगे। कल यानी 19 अप्रैल को पीएम बनासकंठा में दियोदर स्थित बनास डेयरी संकुल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद मोदी दियोदर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दियोदर के बाद पीएम 1:20 बजे जामनगर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर मॉरीशस के उनके समकक्ष प्रवींद कुमार जगन्नाथ और WHO के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस भी मौजूद रहेंगे
अपने दौरे के तीसरे दिन यानी 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी महात्मा मंदिर कार्यक्रम में शामिल होंगे फिर गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार सम्मेलन का उदघाटन करेंगे। बाद में वह 2 बजे दाहोद में आदिजाति महासम्मेलन में शरीक होंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम 6:16 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
207 total views