पाकिस्तान फतह के बाद अफगान खिलाड़ियों ने यूं मनाया जश्न !
Afghan Criceketers Celebrate on Lungi Dance: अफगानिस्तान एक बार फिर विश्वकप 2023 में बड़ा उलटफेर कर दिया है, अफगान टीम ने 23 अक्टूबर को चेन्नई में क्रिकेट के हर क्षेत्र में बेहतरीन नजारा पेश करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी काफी उत्साहित थे और स्टेडियम से होटल जाते समय अफगान खिलाड़ियों ने ‘लुंगी डांस’ गाने पर जमकर डांस किया है। अफगान खिलाड़ियों के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इस बात को विश्वकप 2023 में हम सभी ने प्रत्यक्ष रूप से देखा है। अभी अपना तीसरा ही क्रिकेट विश्वकप खेल रही अफगानिस्तान की टीम ने जिस अंदाज में विश्वविजेता इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों को शिकस्त दी है उससे ये कहना गलत नहीं होगा कि वो इस विश्वकप में सेमीफाइनल का सफर भी तय कर सकती है। सोमवार (23 अक्टूबर) को विश्वकप के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद अफगानी खिलाड़ियों ने ‘लुंगी डांस’ गाने पर जमकर डांस किया।
चेन्नई एक्सप्रेस के ‘लुंगी डांस’ गाने पर थिरके अफगान खिलाड़ी
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त देने के बाद अफगानिस्तान की टीम उत्साह और जोश से भर गई थी। जब अफगान क्रिकेटर स्टेडियम से होटल जा रहे थे तब उन्होंने विशेष अंदाज में इस जीत के जश्न को सेलिब्रेट किया। बस में चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म के गाने ‘लुंगी डांस…’ पर अफगान खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया। इस दौरान अफगान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान भी हिन्दी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ऐसी रही पाकिस्तानी की बल्लेबाजी
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के चलते निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना सकी। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक ने 58 रन के अलावा शादाब खान और इफ्तिकार अहमद ने अंतिम ओवरों में तेजी से 40-40 रन बनाए।
8 विकेट से दी पाकिस्तान को करारी शिकस्त
जवाब में 283 रन का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने बेहतरीन शुरुआत कर पहले विकेट के लिए 21.1 ओवर में 130 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रख दी। अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने 87, रहमत शाह ने नाबाद 77 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए। कप्तान शहीदी ने नाबाद 48 रन बनाए। अफगानिस्तान ने एक ओवर शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन जारी
विश्वकप 2023 पाकिस्तान के लिए किसी भयावाह स्वप्न से कम नहीं है क्योंकि इस विश्वकप में लीग मुकाबलों में पाकिस्तान की ये तीसरी हार है। विश्व कप के इतिहास में ये तीसरा मौका है जब पाकिस्तान को किसी नवोदित टीम से इस तरह से हार झेलनी पड़ी है। इसके पहले 1999 के विश्व कप में पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश ने हराया था। उसके बाद विश्व कप 2007 में पाकिस्तान को आयरलैंड की टीम ने शिकस्त दी थी। इसके साथ ही ये पहला विश्व कप है जिसमें पहली बार अफगानिस्तान की टीम दो मैच जीती है।
154 total views