LatestNews

हरियाणा के बाद अब दिल्ली में बेकाबू हुई स्कूल बस, बाइक-ऑटो को उड़ाया,1 की मौत


दिल्ली के आईपी स्टेट थाना इलाके में सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली के आईपी स्टेट थाने के सामने तेज रफ्तार स्कूल बस ने ऑटो और बाइक सवार को टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे में ऑटो चालक और एक स्कूली बच्चा घायल हो गया।

हादसे में बाइक सवार की मौत

एक निजी स्कूल की बस करीब 42 बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी। आईपी स्टेट थाने की रेड लाइट के सामने बेकाबू स्कूल बस ने एक ऑटो और बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बाइक सवार युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे में बस में बैठा एक बच्चा भी घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। बस चालक ने पुलिस को बताया कि अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके चलते हादसा हो गया।

बता दें आए दिन दिल्ली में रफ्तार का कहर देखने को मिलता है। जिसके चलते लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है। दिल्ली में स्कूल बसें यातायात नियमों का पालन करती हुई नहीं दिखाई देती है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की तैनाती के बावजूद स्कूल बस ड्राइवर यातायात नियमों का उल्लंघन करते है और मनमाने ढंग से बस चलाते है।

 81 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *