LatestPolitics

 ‘PM वाला’ पोस्टर पर अखिलेश यादव का जवाब !


Akhilesh Yadav Poster: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लखनऊ में अचानक लगे ‘भावी प्रधानमंत्री’ वाले पोस्टर्स ने देश की राजनीति को नया मोड़ दे दिया है। 5 राज्यों में हो रहे चुनावों के बीच आए अखिलेश के पोस्टर्स पर राजनीतिक बयानबाजी जोर पकड़ रही है। तमाम अटकलें और कयास लगने लगे हैं। हालांकि इन पर जवाब देने के लिए अखिलेश यादव खुद सामने आए हैं।

पोस्टर का अखिलेश की सफाई

अखिलेश यादव सोमवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में थे। लखनऊ में लगे पोस्टर को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला।’ अखिलेश ने ये भी कहा, ‘अगर किसी समर्थक ने पोस्टर लगाया है तो वह वह जो चाहते हैं उसे व्यक्त कर रहे हैं। समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है।’

कांग्रेस संग मतभेद पर बोले अखिलेश

इस दौरान सपा मुखिया ने कांग्रेस के साथ मतभेद पर भी जवाब दिया। अखिलेश यादव ने कहा, ‘कोई मतभेद नहीं है। उनके(कांग्रेस) सोचने का तरीका कुछ और है, हमारे सोचने का कुछ और है। हम कहेंगे कि हरिद्वार में हमारी पार्टी का सांसद रहा, हम यहां पर संगठन बनाएंगे और अपनी पार्टी बनाएंगे। क्या इससे किसी की नाराजगी हो सकती है?’

अनुराग भदौरिया भी पोस्टर के समर्थन में बोले

लखनऊ में पोस्टरों को सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने लगवाया है। इन पोस्टरों में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किया गया है। समाजवादी पार्टी नेता अनुराग भदौरिया भी इसका कहीं न कहीं समर्थन करते हुए नजर आए। 

भदौरिया ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा से चाहते कि अखिलेश यादव देश के प्रधानमंत्री बनें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके द्वारा अनेक विकास कार्य किए गए।’

 92 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *