FEATUREDGeneralLatestNationalNewsPoliticsTOP STORIESViral

नहीं थमी रार: पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने संभाला पदभार, सिद्धू ने दिखाए बागी तेवर


पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में पदभार संभाला।

विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शुक्रवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद संभाल लिया। उनके साथ ही भारत भूषण आशु ने कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया।चंडीगढ़ सेक्टर 15 स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में सुबह करीब 8.30 बजे आयोजित कार्यक्रम के मौके पर राजा वड़िंग ने ईमानदारी और कर्मठता से कार्य करने की वचनबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप बाजवा, पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी, हरीश चौधरी, शमशेर सिंह दूलो, सुखपाल खैरा समेत पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में पार्टी वर्करों को छोड़ केवल नेताओं को ही बुलाया गया था।

नवजोत सिद्धू आए पर मंच पर नहीं बैठे

पार्टी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी इस कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन वह मंच पर नहीं गए। हालांकि कार्यक्रम के दौरान ही वह राजा वड़िंग से गले मिले लेकिन आज उनका अंदाज बिल्कुल जुदा था। चेहरे पर खुशी और आत्मीयता से गले मिलने का अंदाज दिखाई नहीं दिया।

यह भी गौरतलब है कि हाईकमान द्वारा राजा वड़िंग को प्रधान घोषित करने के बाद से अब तक सिद्धू ने न तो उनसे कभी फोन पर बात की और न ही उनसे मुलाकात ही की। दरअसल सिद्धू फिर से पार्टी प्रधान बनना चाहते थे लेकिन हाईकमान ने यह ओहदा राजा वड़िंग को सौंप दिया। इस तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी के बाद वड़िंग सिद्धू की राह में तीसरे प्रतिद्वंद्वी बन गए हैं।

 408 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *